लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव का भी बिगुल बज चुका है. राज्य में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव 4 चरणों में होंगे और दोनों ही चुनाव के लिए मतदान 13 मई से 1 जून के बीच में सिमट जाएगा और 4 जून को राज्य विधानसभा और लोकसभा के परिणाम आएंगे. इसी बीच ओडिशा की दो प्रमुख पार्टियां बीजू जनता दल (BJD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. आज प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के बेहरामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेडी पर जमकर हमला बोला.
'4 जून को बीजेडी की एक्सपायरी'
4 जून पर यहां की BJD सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है।
— BJP (@BJP4India) May 6, 2024
आज 6 मई है, 6 जून को BJP के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा।
10 जून को भुवनेश्वर में BJP के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा।
मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं।
- पीएम… pic.twitter.com/CuWcuAZXJJ
बीजेडी ने किया पलटवार
एक तरफ जहां पीएम मोदी ने ओडिशा में भाजपा के सीएम के शपथ समारोह की तारीख बताई, वहीं दूसरी तरफ बीजेडी ने जोरदार पलटवार करते हुए भाजपा को अपने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की न केवल तारीख बताई बल्कि उन्होंने दिन और समय का भी ऐलान कर दिया.
'9 जून को शपथ लेंगे पटनायक'
ओडिशा के भवानीपटना में 5 बार के चेयरमैन और बीजेडी नेता वीके पांड्यन ने कहा, 'जनता के आशीर्वाद से सीएम नवीन पटनायक अपने छठे कार्यकाल के लिए 9 जून को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को साढ़े ग्यार बजे से दोपहर डेढ़ बजे के बीच होगा.'
#WATCH | Bhawanipatna, Odisha: 5T Chairman and BJD leader VK Pandian says, "With the blessings of the people, CM Naveen Patnaik will take oath as CM for the sixth term on June 9. The swearing-in ceremony will take place between 11.30 am and 1.30 pm on June 9."
— ANI (@ANI) May 6, 2024
(Source: BJD) pic.twitter.com/bgnllQFQ2b
बीजेपी-बीजेडी में कड़े मुकाबले की संभावना
गौरतलब है कि ओडिशा में विधानसभा की 147 सीटें हैं. साल 2000 से ओडिशा की सत्ता पर नवीन पटनायक कायम हैं. हालांकि इस बार राज्य में बीजेपी और बीजेडी के बीच कड़े मुकाबले की संभावना है.