केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 को लेकर बड़ा ऐलान किया. CM स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए बीजेपी-एआईएडीएमके के बीच गठबंधन हुआ है. दक्षिण भारत के इस बड़े राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल है, लेकिन बीजेपी और एआईएडीएमके ने चुनाव में उतरने के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. एनडीए गठबंधन के अंतर्गत दोनों पार्टियों ने ये गठबंधन किया है. अमित शाह ने कहा कि ये गठबंधन अब स्थाई रहने वाला है, इसमें अब कोई दिक्कत नहीं आएगी. तमिल भाषा विवाद के बीच उन्होंने कहा कि बीजेपी तमिल भाषा, उसकी संस्कृति और लोगों का सम्मान करती है.
पलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे
चेन्नई में बोलते हुए शाह ने कहा कि वे AIADMK प्रमुख ई. पलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान मंच पर निवर्तमान भाजपा तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई भी मौजूद थे. अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, 'तमिलनाडु भाजपा को राज्य अध्यक्ष पद के लिए केवल श्री @नैनारबीजेपी (विधायक नैनार नागेंद्रन) जी से नामांकन प्राप्त हुआ है.'
अन्नामलाई की तारीफों के बांधे पुल
उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु भाजपा यूनिट के रूप में अन्नामलाई ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. फिर चाहे वह पीएम मोदी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना हो या पार्टी के कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाना हो, अन्नामलाई का योगदान अभूतपूर्व रहा है. बीजेपी अन्नामलाई के संगठनात्मक कौशन का लाभ पार्टी के राष्ट्रीय ढांचे के रूप में उठाएगी.