'बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट पर चुप रहो,' BJP ने फिर बृजभूषण सिंह को दी हिदायत
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद से लगातार पूर्व सांसद और पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस पर आक्रामक हो रहे थे, जिन्हें बीजेपी ने एक बार फिर चुप करा दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने बृज भूषण सिंह को मीडिया से बात करने से परहेज करने को कहा है.
रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हाल में कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद और पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस पर आक्रामक हो गए हैं लेकिन एक बार फिर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह को मीडिया से बात करने से परहेज करने को कहा है, खासकर पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के संबंध में है. कुछ बोलने से बचने के लिए कहा गया है.
दरअसल शनिवार को बृज भूषण ने कहा था कि कुश्ती महासंघ पर नियंत्रण करने और भाजपा पर हमला करने की साजिश में विनेश और बजरंग को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया गया. उनकी टिप्पणी ओलंपियन फोगाट और पुनिया के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद आई है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने दोहराया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके खिलाफ साजिश के पीछे थे क्योंकि उन्होंने 2012 के डब्ल्यूएफआई चुनावों में उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हराया था.
'पांडवों को इसके लिए माफ नहीं किया...'
बता दें कि हरियाणा चुनाव के बीच विनेश और बजरंग को लेकर बृजभूषण लगातार बयान दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गोंडा में न्यूज एजेंसी से बातचीत में WFI अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि महाभारत के दौरान पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था और हार गए थे, देश ने आज तक पांडवों को इसके लिए माफ नहीं किया है.
'कोई सबूत न तो था न होगा..'
बृजभूषण ने कहा,' भूपिंदर सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार ने हमारी बहन-बेटियों की इज्जत दांव पर लगाकर जो जुआ खेला है, उसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. बृजभूषण ने कहा कि हुड्डा फैमिली और कांग्रेस हमेशा ही इस साजिश के गुनाहगार रहेंगे. बता दें कि अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बृजभूषण ने एक बार फिर कहा कि उन्हें कांग्रेस ने एक साजिश के तहत फंसाया है और विनेश या उन पर आरोप लगाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास उनके खिलाफ कोई सबूत न तो था न होगा.
Also Read
- Haryana Assembly Elections: 'बेमेल, स्वार्थी गठबंधन के पक्ष में नहीं हूं', हरियाणा में AAP-कांग्रेस अलायंस के खिलाफ किसने उठाई आवाज?
- Kolkata rape-murder Case: 'मुझे लगा कि आप पुरानी ममता हो', राज्यसभा सांसद ने छोड़ी TMC, पश्चिम बंगाल सरकार पर उठाए सवाल
- स्कूल में शैतान, गिरफ्तार हुआ हैवान..कराटे टीचर ने 11 साल की बच्ची के साथ की छेड़छाड़