रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हाल में कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद और पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस पर आक्रामक हो गए हैं लेकिन एक बार फिर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह को मीडिया से बात करने से परहेज करने को कहा है, खासकर पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के संबंध में है. कुछ बोलने से बचने के लिए कहा गया है.
बता दें कि हरियाणा चुनाव के बीच विनेश और बजरंग को लेकर बृजभूषण लगातार बयान दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गोंडा में न्यूज एजेंसी से बातचीत में WFI अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि महाभारत के दौरान पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था और हार गए थे, देश ने आज तक पांडवों को इसके लिए माफ नहीं किया है.
बृजभूषण ने कहा,' भूपिंदर सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार ने हमारी बहन-बेटियों की इज्जत दांव पर लगाकर जो जुआ खेला है, उसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. बृजभूषण ने कहा कि हुड्डा फैमिली और कांग्रेस हमेशा ही इस साजिश के गुनाहगार रहेंगे. बता दें कि अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बृजभूषण ने एक बार फिर कहा कि उन्हें कांग्रेस ने एक साजिश के तहत फंसाया है और विनेश या उन पर आरोप लगाने वाले किसी भी व्यक्ति के पास उनके खिलाफ कोई सबूत न तो था न होगा.