बिट्टू ने निर्वासन पर राजनीति करने के लिए भगवंत मान की आलोचना की

बिट्टू ने कहा कि (भगवंत) मान ने वादा किया था कि वह पंजाब में अवैध एजेंटों के नेटवर्क को खत्म कर देंगे "आज क्या हो रहा है? जब निर्वासन उड़ानें आ रही हैं, तो उन्हें सीएम के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था.

social media

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमेरिका से आने वाले विमानों को लेकर राजनीति करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना करते हुए कहा कि अमृतसर में अमेरिकी सैन्य विमान के उतरने में कुछ भी गलत नहीं है.

अमृतसर में निजी दौरे पर आए बिट्टू ने कहा:

अमृतसर में निजी दौरे पर आए बिट्टू ने कहा, 'जब पहली फ्लाइट आई थी, तब मान और अरविंद केजरीवाल दोनों दिल्ली में प्रचार कर रहे थे और इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले. अब वे चुनाव में हार के बाद बनाई गई योजना के तहत इस तरह के बयान दे रहे हैं. पंजाब में विमान उतरने में क्या बुराई है? हम पंजाबी पूरे देश की रक्षा करते हैं. अगर दूसरे राज्यों से भी लोग यहां आ रहे हैं, तो वे हमारे बेटे-बेटियों की तरह हैं. हम खुद को बदनाम कर रहे हैं. हमें कौन बदनाम कर रहा है? इसके बजाय, दूसरे राज्यों के लोग निर्वासितों को समायोजित करने और उनके दुख को साझा करने के लिए पंजाब की प्रशंसा कर रहे हैं. पंजाबी खुले विचारों वाले हैं.' बिट्टू ने कहा कि (भगवंत) मान ने वादा किया था कि वे पंजाब में अवैध एजेंटों के नेटवर्क को खत्म कर देंगे. 'आज क्या हो रहा है? जब निर्वासन उड़ानें आ रही हैं, तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि वे राज्य में ऐसा माहौल बनाएंगे कि हम रिवर्स माइग्रेशन देखेंगे. किसने युवाओं को गधे के रास्ते 50 लाख रुपये खर्च करके अमेरिका जाने के लिए मजबूर किया. बिट्टू ने कहा, ‘‘उन्हें पंजाब में रोजगार नहीं मिल रहा है.’