menu-icon
India Daily

Baba Siddique Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, किया ये पोस्ट

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में सलमान खान का भी जिक्र किया गया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
 baba siddique
Courtesy: Social Media

Baba Siddique: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट में सलमान खान का भी जिक्र है. पोस्ट में लिखा “सलमान खान, हम ये जंग नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था..

सोशल पोस्ट में बिश्नोई गैंग की तरफ से लिखा गया कि 'ओम जय श्री राम, जय भारत. जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था. 

बाबा सिद्दीकी की क्यों की हत्या

बिश्नोई गैंग ने पोस्ट में लिखा आज जो बाबा सिद्दी के शराफत की तारीफ की जा रही है एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा वो सब अपना हिसाब-किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हम कभी भी पहले वार नहीं करते हैं. जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू.'

बाबा सिद्दीकी की इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों शूटरों को पकड़ लिया है. इनकी पहचान भी कर ली गई है. आगे की जांच की जा रही है. बाबा सिद्दीकी का पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब उनके पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाने की तैयारी है.

हालांकि बिश्नोई गैंग की ये खुली चुनौती मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ा मुद्दा है. अब अगर सामने से धमकी देने के बाद किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.