menu-icon
India Daily

Mukesh Ambani on Pahalgam Terror Attack: मुकेश अंबानी की दरियादिली, पहलगाम आतंकी हमलों के घायलों का रिलायंस के अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल में घायलों के मुफ्त इलाज का वादा किया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक मुकेश अंबानी
Courtesy: Social Media

भारत के अरबपति कारोबारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक मुकेश अंबानी ने गुरुवार (24 अप्रैल) को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के लिए मुफ्त इलाज की पेशकश की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा कि सभी घायलों को मुंबई स्थित रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल में मुफ्त में इलाज की सुविधा दी जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसमें लगभग 20 अन्य लोग घायल हो गए है. इस दौरान मुकेश अंबानी ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत पर रिलायंस परिवार की ओर से शोक जताया है.

आतंकवाद "मानवता का दुश्मन"- मुकेश अंबानी

इस बीच अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने कहा, "22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर शोक व्यक्त करने में रिलायंस परिवार के सभी लोग मेरे साथ हैं. "हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं." घायलों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्होंने कहा, "मुंबई स्थित हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल सभी घायलों को मुफ्त इलाज प्रदान करेगा. इसके अलावा अंबानी ने कहा कि आतंकवाद "मानवता का दुश्मन" है.

आतंकवाद का किसी को भी नहीं करना चाहिए समर्थन

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, "किसी को भी किसी भी तरह से इसका समर्थन नहीं करना चाहिए. हम आतंकवाद के खतरे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़े हुए हैं.

आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की कर दी थी बर्बर हत्या

बता दें कि, बीते मंगलवार (22 अप्रैल) को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर 26 लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले के बाद पूरे देश के लोगों में आक्रोश दिखा और पक्ष-विपक्ष सभी ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.