सीएम नीतीश फिर मारेंगे पलटी? इन 10 पॉइंट से समझें बिहार का सियासी समीकरण
Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. कयास इस बात के लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं. सवाल यह भी है कि क्या बिहार में राजद-जदयू के बीच सब ठीक नहीं है? आईए समझते हैं कि बिहार में RJD-JDU के बीच किन किन मुद्दों पर असहमति बनी है.
Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. आज यानी शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश कुमार से सीएम आवास पर जाकर मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव से पत्रकारों से पूछा सब कुछ ठीक चल रहा है? तो तेजस्वी यादव की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. सवाल यह कि... क्या बिहार में राजद-जदयू के बीच सब ठीक नहीं है? क्या नीतीश कुमार फिर पलटी मारने वाले हैं?.
अमित शाह के बयान से हलचल तेज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में ही कहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी के NDA में वापसी के प्रस्ताव आने के बाद विचार करेंगे. अमित शाह के इस बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है और यह कयास लगाया जा रहा है कि आरजेडी और जेडीयू गठबंधन टूट सकती है.
BJP भी एक्टिव मोड में...
बिहार में एक तरफ लालू, तेजस्वी और नीतीश की मुलाकात तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है. पटना में विपक्षी दल के नेता विजय सिन्हा के आवास पर बीजेपी ने अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है. बीजेपी की इस बैठक के बाद सियासी अटकलें और तेज हो गई है.
RJD-JDU में सब कुछ ठीक है?
बिहार में जारी इस सियासी हलचलों के बीच अब सवाल है कि क्या RJD-JDU के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आईए 10 प्वाइंट में समझते हैं कि बिहार में RJD-JDU के बीच किन किन मुद्दों पर असहमति बनी है.
लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर नहीं हुई है सहमति.
- सीट शेयरिंग को लेकर नीतीश कुमार जल्दबाजी में नजर आ रहा हैं तो वहीं लालू यादव इसके लिए अभी तैयार नहीं हैं.
- दही चूड़ा भोज में नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच पुरानी गर्मजोशी देखने को नहीं मिली.
- नीतीश कुमार ने बीते दिनों 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक बनने से किया इनकार.
- शिक्षक नियोजन को लेकर जदयू-राजद के बीच क्रेडिट लेने की होड़.
- राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जेडीयू-राजद की राय अलग.
- बीते कई दिनों से जदयू-राजद के नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग.
- केके पाठक को लेकर जेडीयू-आरजेडी की राय अलग.
- पीएम मोदी का संभावित बिहार दौरा टलने की बात.
- कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर जेडीयू और राजद आमने-सामने नजर आए थे.