Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. आज यानी शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश कुमार से सीएम आवास पर जाकर मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव से पत्रकारों से पूछा सब कुछ ठीक चल रहा है? तो तेजस्वी यादव की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. सवाल यह कि... क्या बिहार में राजद-जदयू के बीच सब ठीक नहीं है? क्या नीतीश कुमार फिर पलटी मारने वाले हैं?.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में ही कहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी के NDA में वापसी के प्रस्ताव आने के बाद विचार करेंगे. अमित शाह के इस बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है और यह कयास लगाया जा रहा है कि आरजेडी और जेडीयू गठबंधन टूट सकती है.
बिहार में एक तरफ लालू, तेजस्वी और नीतीश की मुलाकात तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है. पटना में विपक्षी दल के नेता विजय सिन्हा के आवास पर बीजेपी ने अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है. बीजेपी की इस बैठक के बाद सियासी अटकलें और तेज हो गई है.
बिहार में जारी इस सियासी हलचलों के बीच अब सवाल है कि क्या RJD-JDU के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आईए 10 प्वाइंट में समझते हैं कि बिहार में RJD-JDU के बीच किन किन मुद्दों पर असहमति बनी है.
लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर नहीं हुई है सहमति.