Bihar Politics: बिहार में इन दिनों सियासी घमासान जारी है. इसी बीच जेडीयू ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. जेडीयू की इस नई टीम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले ललन सिंह को जगह नहीं दी गई है. नई टीम में केसी त्यागी को कई अहम जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. पार्टी ने अपनी इस नई टीम में पुराने नेताओं का ख्याल रखा है.
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता और सीएम नीतीश कुमार का राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है. सांसद आलोक कुमार सुमन को एक बार फिर कोषाध्यक्ष बनाया गया है. तो वहीं, मंगनी लाल मंडल, रामनाथ ठाकुर, आफाक आलम, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, संजय झा, अली अशरफ फातमी, कहकंशा परवीन, पिल हरिश्चंद्र पाटिल, राज सिंह मान, इंजीनियर सुनील कुमार और रामसेवक सिंह को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.
आपको बताते चलें, हाल में ही ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. इस दौरान पार्टी में तख्तापलट को लेकर भी खबरें सामने आई थी. कयास इस बात के लगाए जा रहे थे कि ललन सिंह और नीतीश कुमार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रही है. हालांकि, जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने इन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था. केसी त्यागी ने कहा था कि नीतीश कुमार और ललन सिंह 48 साल से साथ हैं.
केसी त्यागी नेआगे कहा था कि हम सब लोगों के साथ ड्राइविंग सीट पर नीतीश कुमार हैं. जदयू एकजुट है'. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि ललन सिंह की लालू यादव के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण नीतीश कुमार नाराज हैं और इसलिए उन्हें जेडीयू के अध्यक्ष पद से हटाया गया.