Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले JDU को झटका, इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा...कही बड़ी बात
Bihar Politics: कौशल किशोर सिंह ने आरोप लगाया कि जेडीयू आम कार्यकर्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है. कार्यकर्ता बेहद परेशान और चिंता में है.
Lok Sabha Election Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले जदयू (JDU) को झटका लगा है. जेडीयू के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और पूर्व प्रदेश सचिव कौशल किशोर सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा पत्र में कौशल किशोर सिंह ने आरोप लगाया कि पार्टी में जो कुछ चल रहा है उससे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बेहद परेशान और चिंता में है. इसका गहरा असर पड़ रहा है.
गिर रहा पार्टी का जनाधार
कौशल किशोर सिंह ने आरोप लगाया कि आम कार्यकर्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है. कौशल किशोर ने ये भी कहा कि पार्टी में कुछ व्यक्ति विशेष को खुश करने की कोशिश की जाती है और जो लोग ऐसा करते है उन्हें उनके मन मुताबिक पद दे दिया जाता है. इस वजह से ही पार्टी के जनाधार में कमी हो रही है.
ये भी जानें
गौरतलब है कि, कौशल किशोर सिंह अंग किसान मोर्चा के संयोजक और आस्था फाउंडेशन के निदेशक भी हैं. कौशल किशोर सिंह बांका से आते है और पूर्व में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले ही जदयू की सदस्यता ली थी. उनके साथ उनके समर्थकों ने भी जदयू की सदस्यता ली थी और तब पार्टी ने उन्हें प्रदेश सचिव भी बनाया था.
ऐसा JDU में नहीं होता
कौशल किशोर सिंह के पार्टी छोड़ने को लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी में जो भी ईमानदारी और मेहनत से काम करता है उन्हें बराबर इज्जत और सम्मान मिलता है. लेकिन, कुछ लोग हैं कि बिना कुछ किए ही सब कुछ पाना चाहते है ऐसा जदयू में नहीं होता है.