Bihar Politics: सुबह इस्तीफा, शाम को शपथ, 9वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है. नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना चुके हैं और अब 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार को राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने शपथ दिलाई है.
Bihar Politics: नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई है. नीतीश कुमार के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग पासवान भी राजभवन में मौजूद रहे.
नीतीश कुमार समेत 9 मंत्रियों ने ली पद की शपथ
सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा गया से BJP विधायक प्रेम कुमार, सुपौल से जेडीयू विधायक विजेंद्र प्रसाद यादव, नालंदा से JDU विधायक श्रवण कुमार, HAM नेता संतोष कुमार सुमन, JDU नेता विजय कुमार चौधरी, चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ.