Bihar Politics: 'मेरी मूर्खता से सीएम बने थे जीतनराम'...अब नीतीश के बयान पर मांझी ने किया पलटवार

Nitish Kumar Angry on Jitanram Manjhi: बिहार विधानसभा में अजीब नजारा देखने को मिला. सीएम नीतीश कुमार जीतनराम मांझी पर अचानक भड़क गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई.

Imran Khan claims

Nitish Kumar Angry on Jitanram Manjhi: बिहार में जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर गुरुवार को जीतनराम मांझी और नीतीश कुमार में तीखी बहस हुई. मांझी पर भड़के नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यहां तक कह दिया कि ‘मांझी तो मेरी मूर्खता से सीएम बना था'. नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) राज्यपाल बनना चाहता है, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गया है, अब बीजेपी वाले इसे राज्यपाल बना देंगे.

क्या बोले नीतीश कुमार

दरअसल, बिहार विधानसभा में जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा चल रही थी. इसी चर्चा के बीच जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में जनगणना सही नहीं हुई है. ऐसा हुआ है तो सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंचेगा. इसी बीच नीतीश कुमार खड़े हुए और जीतनराम मांझी पर बरस पड़े. नीतीश कुमार ने कहा, 'ये क्या बोलेगा, इसे हम गलती से मुख्यमंत्री बना दिए थे, ये बोलता है कि हम मुख्यमंत्री थे, क्या मुख्यमंत्री था. मांझी तो मेरी मूर्खता से मुख्यमंत्री बना था.'

 

'सीधे-साधे आदमी को बना दिया सीएम'

मांझी ने कहा, "नीतीश कुमार 2014 में हार गए थे. सब लोग कहने लगे कि नीतीश कुमार इस्तीफा दो. अपनी लाज बचाने के लिए उन्होंने सीधे-साधे आदमी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. जीतन राम मांझी को उन्होंने कम समझा था... "

यह भी पढ़ें: Bihar Reservation: बिहार विधानसभा में सर्व सहमति से पास हुआ आरक्षण विधेयक, 75 प्रतिशत तक बढ़ा दायरा

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें

India Daily