menu-icon
India Daily

Bihar Politics: अटकलों के बीच डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, नीतीश कुमार के लिए कही ये बड़ी बात

Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीती में उठापटक को लेकर हलचल तेज हो गई है. सियासी उठापटक की खबरों को बीच सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद ने सीएम नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा बताया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
dimple yadav

हाइलाइट्स

  • RJD से अलग होकर BJP के साथ सरकार बना सकते हैं नीतीश कुमार
  • डिंपल यादव ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का PM चेहरा बताया

Bihar Political Crisis: बिहार में जारी सियासी उठापटक की अटकलों के बीच प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी की भी एंट्री हो चुकी है. डिंपल यादव ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा बताते हुए कहा कि उन्हें इंडिया गठबंधन के साथ रहना चाहिए. डिंपल यादव ने आगे कहा कि बिहार की राजनीती में हो कुछ भी हो रहा है  उनसे बारे में उन्हें मीडिया से जानकारी मिली है.

'PDA हमेशा से सूक्ष्म तरीके से रहा है'

सपा सांसद डिंपल यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के साथ रहने से इंडिया गठबंधन बहुत मजबूत होगा. वहीं पीडीए पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पीडीए हमेशा से सूक्ष्म तरीके से रहा है लेकिन सपा अब उसे मुखर तरीके से बोल रही है. मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार संविधान के विरुद्ध काम कर रही है और युवाओं को निराश कर रही है. किसान माता बेटी निराश हैं.

'BJP के सामने मजबूती से खड़ा...'

अखिलेश यादव के 11 सीटों पर कांग्रेस के साथ समझौते को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि यूपी में सपा बीजेपी के सामने मजबूती से खड़ा होना चाहती है और हमारा कोई भी ऐसा कदम ना हो जिससे कि गठबंधन को नुकसान हो या समाजवादी पार्टी को भी नुकसान हो. उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं जो जीतने वाले लोग हैं, बीजेपी को कौन हरा सकता है, इस पर पार्टी ध्यान दे रही है.