menu-icon
India Daily

बिहार की 'सियासत की तस्वीर' साफ! नीतीश-तेजस्वी के बीच पड़ी खाली कुर्सी की तस्वीर ने बयां कर दी पूरी कहानी

Bihar Politics News: बिहार के सियासी भूचाल ने अचानक ऐसा रुख बदला है कि देश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. दावा है कि नीतीश कुमार कभी भी इस्तीफा देकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Bihar politics News, Bihar News, Nitish Kumar, Tejswi Yadav

हाइलाइट्स

  • बिहार में सियासी घमासान के बीच वायरल हुए एक तस्वीर
  • कुर्सी खाली रहते हुए भी तेजस्वी से दूर बैठे नीतीश कुमार

Bihar Politics News: बिहार में चल रहे राजनीतिक भूचाल के बीच एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर भी कोई आम नहीं है, बल्कि खास और बड़ा संदेश दे रही है. जानकारों का कहना है कि इस तस्वीर ने बिहार की सियासत की तस्वीर साफ कर दी है. एक मंच पर पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूर-दूर बैठे दिखे हैं. सूत्रों का दावा है कि इसी 28 जनवरी को नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होकर फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 

सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे थे नीतीश और तेजस्वी

जानकारी के मुताबिक बिहार में एक सरकार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे थे. मंच पर सभी के लिए कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन मंच पर कुछ ऐसी हुआ कि सभी का ध्यान खींच लिया. दरअसल मंच पर कुर्सी खाली होने के बाद भी सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से दूर बैठे. इस घटनाक्रम से साफ हो गया है कि आरजेडी और जेडीयू में कुछ सही नहीं है. वहीं नीतीश और तेजस्वी में पहले से भी मनमुटाव की खबरें आने लगी थीं. 

तस्वीर के साथ ही साफ हो गई बिहार की राजनीतिक तस्वीर

मीडिया और सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीर सामने आई, वैसे ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई. राजनीति के पंडित अपना-अपना गणित लगाने लगे. इसी बीच सूत्रों के हवालों से दावा किया गया है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि वे एनडीए में शामिल होकर फिर से बिहार के सीएम की कुर्सी संभाल सकते हैं.