बिहार की नई सरकार पर बरसा लालू का परिवार, जानिए रोहिणी, तेज प्रताप और तेजस्वी ने क्या कहा?

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने और एनडीए के समर्थन से फिर सीएम बनने पर लालू के परिवार ने जमकर निशाना साधा है. लालू यादव, तेज प्रताप, तेजस्वी और रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है.

Naresh Chaudhary

Bihar Political Crisis: बिहार के राजनीतिक संग्राम ने अचानक से पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है. नीतीश कुमार ने लालू की पार्टी को छोड़ दिया. इसके बाद भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के साथ फिर से सरकार बनाई है. एकाएक हुए इस दल-बदल घटनाक्रम से लालू की पार्टी और लालू का परिवार सन्न है. लालू यादव के साथ-साथ तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है. जानते हैं कि लालू के परिवार में किसने क्या कहा?

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास 

शुरुआत करते हैं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से... रोहिणी ने सोशल मीडिया एक्स पर नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में कूड़ा... मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक... इसके बाद उन्होंने लिखा कि बिहार तेजस्वी के साथ है. इतना ही नहीं, उन्होंने एक तीसरा ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उसके साथ रहना बेकार है. जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है.