Bihar Politics: बिहार की राजनीति को लेकर सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की राहें एक बार फिर से अलग हो सकती है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और विधानसभा भंग करने की भी सिफारिश कर सकते हैं.
दरअसल, बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर तंज किया था जिसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर सीएम नीतीश पर बिना नाम लिए हमला बोला था. रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा था कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है.
वहीं, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि खीज जताए क्या होगा जब हुआ ने अपना कोई योग्य विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया था.