Bihar Politics: सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने आज 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

Purushottam Kumar

Bihar Political Crisis: बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने आज 9वीं बार शपथ ली. सीएम नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम और मंत्री के रूप में 8 और लोगों  ने शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पहले भी साथ थे (बीजेपी). बीच में कहीं गए और फिर इधर हमारी पार्टी के लोगों को लग रहा था और ये तय हो गया कि अब हम लोग हमेशा के लिए एक साथ रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बहुत जल्द मंत्रिमडंल का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के काम को आगे बढ़ाएंगे.

विकास के लिए काम करते हैं- नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमारे अलावे आठ और लोगों ने शपथ ली है. उन्होंने आगे कहा कि बाकी जो बचे हुए हैं, उनका भी जल्दी शपथ हो जाएगा. सीएम ने आगे कहा कि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री के रूप में हमने मान्यता दे दी है. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हम बिहार के विकास के लिए काम करते हैं और इसी को आगे बढ़ाएंगे और उसी में लगे रहेंगे.

नीतीश कुमार को पीएम मोदी ने दी बधाई

नीतीश कुमार को सीएम पद तो वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.