menu-icon
India Daily

दिल्ली दरबार में बिहार बीजेपी अध्यक्ष, गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर होगी बैठक

Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में एक बार फिर उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है. बीजेपी आलाकमान भी बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी हुई है. इसी बीच खबर है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली दरबार में पहुंचे हैं और अमित शाह के साथ बैठक करने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Bihar

हाइलाइट्स

  • बिहार की राजनीति में उलटफेर होने की संभावना
  • बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली दरबार में पहुंचे

Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में एक बार फिर उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है. राजनीतिक गलियारों से खबर आ रही है कि नीतीश कुमार राजद से अलग हो सकते हैं. बीजेपी आलाकमान भी बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी हुई है. हालाक को देखते हुए बीजेपी ने बिहार प्रदेशाध्यक्ष को दिल्ली बुलाया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक होनी है. 

दिल्ली दरबार में सम्राट चौधरी

इसी बीच खबर है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली दरबार में पहुंचे हैं और गृहमंत्री अमित शाह के घर पर बैठक करने पहुंचे हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेणु देवी, विजय सिन्हा, सुशील मोदी समेत अन्य नेता भी अमित शाह के आवास पर पहुंच चुके हैं. 

बिहार की राजनीतिक हालात पर चर्चा

जानकारी के अनुसार इस बैठक में बिहार की राजनीतिक हालात और आगे के विकल्पों पर चर्चा की जा सकती है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी नीतीश कुमार की पार्टी को वापस एनडीए में लाने को लेकर मंथन किया जा सकता है.  

नीतीश की NDA में वापसी पर बिहार BJP अध्यक्ष

दिल्ली बुलाए जाने से पहले नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि इस बात पर किसी तरह की राय बैठक के बाद ही दी जा सकती है. आपको बताते चलें, जेडीयू के नेता केसी त्यागी और बिहार भाजपा अध्यक्ष दोनों दिल्ली में हैं और आज देर रात केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे.