Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में एक बार फिर उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है. राजनीतिक गलियारों से खबर आ रही है कि नीतीश कुमार राजद से अलग हो सकते हैं. बीजेपी आलाकमान भी बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी हुई है. हालाक को देखते हुए बीजेपी ने बिहार प्रदेशाध्यक्ष को दिल्ली बुलाया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक होनी है.
इसी बीच खबर है कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली दरबार में पहुंचे हैं और गृहमंत्री अमित शाह के घर पर बैठक करने पहुंचे हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेणु देवी, विजय सिन्हा, सुशील मोदी समेत अन्य नेता भी अमित शाह के आवास पर पहुंच चुके हैं.
जानकारी के अनुसार इस बैठक में बिहार की राजनीतिक हालात और आगे के विकल्पों पर चर्चा की जा सकती है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी नीतीश कुमार की पार्टी को वापस एनडीए में लाने को लेकर मंथन किया जा सकता है.
दिल्ली बुलाए जाने से पहले नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि इस बात पर किसी तरह की राय बैठक के बाद ही दी जा सकती है. आपको बताते चलें, जेडीयू के नेता केसी त्यागी और बिहार भाजपा अध्यक्ष दोनों दिल्ली में हैं और आज देर रात केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे.