NDA में होगी वापसी? BJP के कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार ने खुद क्या कहा...आप भी देखें VIDEO

Nitish Kumar NDA Alliance: नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं की ओर से आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे. अब एक बार फिर कयासों का दौर शुरू हो चुका है.

Nitish Kumar Return to NDA Alliance: क्या विपक्षी गठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है. ये सवाल इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हरियाणा के कैथल में होने वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के कार्यक्रम से दूरी बना ली है. विपक्षी गठबंधन में खटपट की चर्चा भी आए दिन सुर्खियों में रहती है. जेडीयू के कई नेता बिहार (Bihar) के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार तक बता चुके हैं.

निकाले जा रहे सियासी मायने

नीतीश के एनडीए में शामिल होने की चर्चा भी जोरों पर है. कई बार इस तरह की बातें भी सामने आ चुकी हैं कि नीतीश कुमार जल्‍द एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इस बीच नीतीश कुमार सोमवार को बीजेपी नेताओं की ओर से आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे. अब उनके इस कदम के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.  

नीतीश कुमार ने कही ये बात

इस बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. नीतीश कुमार ने कहा, ''क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है. मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं."

 

'छोड़िए ना भाई'

नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये भी कहा कि आप सभी जानते हैं कि मैंने विपक्ष को एकजुट करने के लिए कितना काम किया है और कर रहा हूं. एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि छोड़िए ना भाई, इसको लेकर क्‍या चर्चा करना है. मैं सिर्फ काम कर रहा हूं.''

बीजेपी ने दिया ये जवाब

इस बीच बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा, ''वे (नीतीश कुमार) नाक भी रगड़ ले फिर भी भाजपा का दरवाजा उनके लिए बंद हो चुका है...वे अब एक राजनीतिक बोझ हो चुके हैं और जो बोझ बन चुका है उसको ढ़ोने का काम भाजपा क्यों करेगी."

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार या विपक्षी गठबंधन किसकी नाव डुबो रहे मांझी, जानें किसे कहा- ‘ये बिना दूल्हे के बाराती’
 

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें