155 वोट पाने वाले बिग बॉस फेम एजाज खान सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रेंड, हार के बाद बोले-फर्क नहीं पड़ता है मेरे पास..
Ajaz Khan: इन चुनावों में वर्सोवा विधानसभा सीट खास चर्चा में रही. एजाज खान, जो चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, को मात्र 155 वोट मिले. यह संख्या 'नोटा' (1216 वोट) से भी कम है.
Ajaz Khan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने राजनीतिक समीकरणों को साफ कर दिया है. महायुति गठबंधन, जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं, ने राज्य में जबरदस्त बढ़त हासिल की है. इस गठबंधन ने 231 से अधिक सीटों पर बढ़त दर्ज की है, जबकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) केवल 50 सीटों पर सिमट गया.
वर्सोवा सीट का चौंकाने वाला परिणाम
इन चुनावों में वर्सोवा विधानसभा सीट खास चर्चा में रही. यहां शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हारून खान ने 65,396 वोटों के साथ जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी की भारती लवेकर 63,796 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. लेकिन इस सीट की सबसे बड़ी चर्चा का विषय रहे सोशल मीडिया स्टार और एक्टर एजाज खान.
एजाज खान, जो चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, को मात्र 155 वोट मिले. यह संख्या 'नोटा' (1216 वोट) से भी कम है.
'सेहत से बड़ी कोई दौलत नहीं'
चुनाव परिणामों के बाद, एजाज खान ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. वीडियो में वह बिना शर्ट के खड़े होकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आए और कहा, 'मुझे वोटों की संख्या से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं एक सोशल वर्कर हूं और मेरे पास सेहत की दौलत है. सेहत से बड़ी कोई दौलत नहीं होती.'
वीडियो में वह काफी खुश दिखे और ऐसा प्रतीत हुआ कि उन्हें चुनाव में खराब प्रदर्शन का कोई मलाल नहीं है.
सोशल मीडिया पर एजाज खान का फैनबेस
एजाज खान सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं, जहां इंस्टाग्राम पर उनके 5.6 मिलियन और फेसबुक पर 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन उनकी यह डिजिटल लोकप्रियता राजनीति में काम नहीं आ सकी.
यह वही एजाज खान हैं, जिन्होंने यूट्यूबर कैरी मिनाटी ते रोस्ट किए जाने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. बिग बॉस सीजन 7 से चर्चा में आए एजाज ने इस वाकये के बाद काफी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन चुनाव में उनकी लोकप्रियता का असर नहीं दिखा.