Terrorist Killed in Jammu-Kashmir: 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को बांदीपुरा में हुए एक एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अल्ताफ लाली को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. यह ऑपरेशन उन आतंकियों को निशाना बनाने की बड़ी योजना का हिस्सा है जो हमले में शामिल थे.
संयुक्त तलाशी अभियान के बाद मुठभेड़
बता दें कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर बांदीपुरा में तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि होते ही मुठभेड़ शुरू हो गई. शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकी के घायल होने की खबर है. वहीं, मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, जो एक वरिष्ठ अधिकारी की सुरक्षा टीम में शामिल थे.
सेना प्रमुख ने किया घाटी का दौरा
वहीं सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचे और बांदीपुरा ऑपरेशन पर ब्रीफिंग ली. उन्होंने हमले के पीछे लश्कर के आतंकियों की तलाश में चल रहे ऑपरेशनों की प्रगति की समीक्षा की.
आतंकियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई
बताते चले कि सरकार ने आतंकियों के घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बिजबेहरा में लश्कर आतंकी आदिल हुसैन ठोकर का घर आईईडी से उड़ाया गया, जबकि त्राल में आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया.
हमलावरों पर 20 लाख का इनाम
इतना ही नहीं अनंतनाग पुलिस ने आदिल ठोकर और दो पाकिस्तानी आतंकियों - अली भाई और हाशिम मूसा पर जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. तीनों के स्केच भी जारी किए गए हैं.
बताते चले कि बचे हुए पर्यटकों के अनुसार, आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी और पहचान पत्र देखकर धर्म की जांच के बाद ही लोगों पर गोलियां चलाईं.