महाराष्ट्र चुनाव में बड़ा घोटाला! PC कर राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप, वोटर लिस्ट को लेकर कही बड़ी बात

महाराष्ट्र चुनाव के पूरे हुए कई महीने हो चुके हैं. जिसके बाद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज सहयोगी गठबंधन के नेता संजय राउत और सुप्रिया सुले के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है.

Social Media

Rahul Gandhi on Maharashtra Voter List: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के पूरे होनें के कई महीने बाद चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. राहुल गांधी ने आज शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के साथ मिलकर कॉन्स्टीट्यूशन कल्ब में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने सरकार के खिलाफ कई सवाल उठाए. 

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस टेबल पर महाराष्ट्र चुनाव लड़ने वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आज हम आपके सामने कुछ जानकारी पेश करने जा रहे हैं, जो की वोटर्स और वोटर लिस्ट की स्टडी की स्टडी के बाद हमारे टीम ने निकाला है. जिसमें अनियमितताएं देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र पर भरोसा रखने वाले कई युवाओं के लिए इनके बारे में जानना और समझना जरूरी है. 

पांच महीने में बढ़ गई मतदाताओं की संख्या

राहुल गांधी ने वोटरों की संख्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2019-2024 के बीच में 32 लाख वोटर्स थे. वहीं लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 में 39 लाख मतदाता का नाम लिस्ट में जुड़ा है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या राज्य के वयस्क आबादी से भी ज़्यादा हैं. हमारी टीम ने इसपर पूरी स्टडी की है. जिसके बाद हम सिर्फ़ लोकसभा में महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट और विधानसभा चुनावों में वोटर लिस्ट की मांग कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि विधानसभा 2019 और 2024 के बीच 32 लाख मतदाता थे. वहीं चुनाव के बीच मतदाता सूची में 39 लाख वोटर्स का नाम है. एलओपी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि ये जो अतिरिक्त मतदाता हैं, वो कहां से आए हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल में जितने वोटर्स जोड़े गए थे उससे कई ज्यादा मतदाताओं का नाम पांच महीनों में जोड़ा गया.

दिल्ली के नतीजे से पहले ECI पर हमला

LOP ने चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए चुनाव आयुक्त के चयन का मुद्दा भी उठाया. इसी के साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र का अडल्ट पापुलेशन 9.54 करोड़ के करीब है. वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 9.7 करोड़ वोटर्स बताए गए हैं. जिसका मतलब है कि महाराष्ट्र में पापुलेशन से ज्यादा वोट हैं. कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर यह सभी सवाल महाराष्ट्र चुनाव के कई बाद और दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन पहले उठाया है. दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आने वाले हैं. इससे पहले कई एग्जिट पोल सामने आ चुका है, जिसमें एक बार फिरओल्डेस्ट पार्टी का बुरा हाल बताया जा रहा है.