menu-icon
India Daily

नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, अरविंद श्रीवास्तव बनें नए रेवेन्यू सेक्रेटरी, इन दो अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

नौकरशाही बदलाव के तहत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी केंद्र सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में नियुक्त किया गया है. यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने और नीतिगत कार्यान्वयन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
केंद्र सरकार ने किया शीर्ष नौकरशाही फेरबदल
Courtesy: Social Media

केंद्र सरकार ने शुक्रवार(18 अप्रैल) को एक बड़े नौकरशाही फेरबदल के तहत वरिष्ठ नौकरशाह अरविंद श्रीवास्तव को नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है. इस व्यापक बदलाव में कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है. दरअसल, 1994 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव के रूप में श्रीवास्तव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इस फेरबदल में नागर विमानन सचिव वुमलुनमांग वुअलनाम को व्यय विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वह मनोज गोविल का स्थान लेंगे, जिन्हें अब कैबिनेट सचिवालय में समन्वय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

IAS विवेक अग्रवाल की मिली नई जिम्मेदारी

वहीं, 1994 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी विवेक अग्रवाल को संस्कृति मंत्रालय का सचिव बनाया गया है. बता दें कि, विवेक अग्रवाल वर्तमान में राजस्व विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं और साथ ही वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (FIU-IND) के निदेशक का प्रभार भी संभाल रहे हैं. इसके अलावा आईएएस अधिकारी संतोष कुमार सारंगी को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है.