Meow Meow Drug: दिल्ली और पुणे में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए ड्रग्स रैकेट को बस्ट किया है. दो दिनों तक चले एक बड़े ऑपरेशन में पुलिस ने पुणे और नई दिल्ली में छापे मारकर 1,100 किलोग्राम प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन (एमडी) पकड़ा है. इस ड्रग्स का कोड नेम 'म्याऊं म्याऊं' रखा गया था. माना जा रहा है कि ड्रग्स हजारों करोड़ की है.
पुणे पुलिस ने दिल्ली में रेड मारी है. दिल्ली के हौज खास इलाके में ये रेड पड़ी है. यहां से लगभग एक हजार करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई है. ड्रग्स लगभग 2,500 हजारों करोड़ की है. पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन पुणे में तीन ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी के साथ शुरू हुआ. इस दौरान 700 किलोग्राम मेफेड्रोन की जब्ती भी हुई. पकड़े गए आरोपिया से पूछताछ के बाद दिल्ली के हौज खास इलाके में एक गोदाम से अतिरिक्त 400 किलोग्राम सिंथेटिक उत्तेजक पदार्थ जब्त किया गया. मेफेड्रोन की एक और बड़ी खेप पुणे में से पकड़ा गया है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्रग्स को दिल्ली में भंडार कर रखा जाना था. पुलिस ने ऑपरेशन चला पांच लोगों को पकड़ा है, जिनमें तीन कूरियर के और दो अन्य लोग शामिल हैं, जिनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है. पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को "कूरियर बॉय" बताया है.
मामले में हिरासत में लिए गए लोगों में से एक अनिल साबले है, जो पुणे की उस फैक्ट्री का मालिक है जहां दवाओं का भंडारण किया गया था. साबले को सुबह महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली से पकड़ा गया. पुलिस को हिरासत में लिए गए व्यक्तियों और कुख्यात ड्रग तस्कर ललित पाटिल के बीच संभावित संबंध का भी संदेह है.