Delhi Politics: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह फैसला पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में लिया गया. सौरभ भारद्वाज अब गोपाल राय की जगह लेंगे. बता दें कि दिल्ली में सरकार जाने के बाद आम आदमी पार्टी में संगठनात्मक बदलाव अहम है. पार्टी ने मनीष सिसोदिया को पंजाब का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जो कई राज्यों में बदलाव का हिस्सा है.
Also Read
Aam Aadmi Party appoints Saurabh Bharadwaj as the chief of the party's Delhi unit. Gopal Rai and Pankaj Gupta made incharge of Gujarat and Goa, respectively.
— ANI (@ANI) March 21, 2025
PAC बैठक में लिए गए अहम फैसले
वहीं AAP की PAC बैठक में संगठन को मजबूत करने और विभिन्न राज्यों में नेतृत्व बदलने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
बताते चले कि AAP के संगठन महासचिव और सांसद संदीप पाठक ने बैठक के बाद जानकारी दी कि पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारियों में तेजी लाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. बैठक में सह-प्रभारी नियुक्त करने समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
सौरभ भारद्वाज की नई जिम्मेदारी
इसके अलावा बता दें कि सौरभ भारद्वाज AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री हैं. उन्हें बेहतर संगठनात्मक क्षमता और मजबूत जनसंपर्क के कारण यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी नियुक्ति दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है. वहीं AAP ने दिल्ली समेत कई राज्यों में बड़े बदलाव किए हैं. सौरभ भारद्वाज की नियुक्ति से दिल्ली में पार्टी को नया नेतृत्व मिलेगा और आगामी चुनावों के लिए संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी.