menu-icon
India Daily

दिल्ली चुनाव में हार के बाद AAP में बड़ा बदलाव, सौरभ भारद्वाज बने नए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह फैसला पार्टी की PAC की बैठक में लिया गया, जिसमें उनको गोपाल राय की जगह दी गई.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Saurabh Bhardwaj
Courtesy: Social Media

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह फैसला पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में लिया गया. सौरभ भारद्वाज अब गोपाल राय की जगह लेंगे. बता दें कि दिल्ली में सरकार जाने के बाद आम आदमी पार्टी में संगठनात्मक बदलाव अहम है. पार्टी ने मनीष सिसोदिया को पंजाब का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जो कई राज्यों में बदलाव का हिस्सा है.

PAC बैठक में लिए गए अहम फैसले

वहीं AAP की PAC बैठक में संगठन को मजबूत करने और विभिन्न राज्यों में नेतृत्व बदलने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

  • महराज मलिक को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.
  • पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया गया.
  • गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया.
  • मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी दी गई.
  • संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया.

बताते चले कि AAP के संगठन महासचिव और सांसद संदीप पाठक ने बैठक के बाद जानकारी दी कि पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारियों में तेजी लाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. बैठक में सह-प्रभारी नियुक्त करने समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

सौरभ भारद्वाज की नई जिम्मेदारी

इसके अलावा बता दें कि सौरभ भारद्वाज AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री हैं. उन्हें बेहतर संगठनात्मक क्षमता और मजबूत जनसंपर्क के कारण यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी नियुक्ति दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है. वहीं AAP ने दिल्ली समेत कई राज्यों में बड़े बदलाव किए हैं. सौरभ भारद्वाज की नियुक्ति से दिल्ली में पार्टी को नया नेतृत्व मिलेगा और आगामी चुनावों के लिए संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी.