menu-icon
India Daily

Breaking News: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्णिया से लालू की पार्टी ने बीमा भारती को बनाया उम्मीदवार

Breaking News: बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. लालू यादव का कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी ने बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से पप्पू यादव इस सीट पर अपनी  दावेदारी कर रहे हैं. बता दें कि पप्पू यादव ने हाल में ही कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय भी किया है. 

पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन में विवाद के सवाल पर बीमा भारती ने कहा कि कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों का उन्हें समर्थन प्राप्त है. पूर्णिया सीट से पप्पू यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव भी उनके साथ हैं और इस सीट को हम भारी मतों से जीतेंगे.

पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने साफ शब्दों में कहा हम पूर्णिया नहीं छोड़ सकते नेतृत्व को फैसला लेना है मेरा लक्ष्य पूर्णिया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया की सभी ताकत एक तरफ हो जाए तो भी मेरे जिंदगी के लिए पूर्णिया एक तरफ है. यानी पप्पू यादव के बातों से यह साफ है वह पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए बगावत करने को भी तैयार हैं