NIA का बड़ा एक्शन, पांच राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को देश के पांच राज्यों में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई ठिकानों पर छापेमारी की.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को देश के पांच राज्यों में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई ठिकानों पर छापेमारी की. स्वतंत्रता दिवस से पहले एनआईए ने ये बड़ी कार्रवाई की है. एक अधिकारी ने बताया कि पीएफआई की साजिश को नाकाम करने के लिए ये कार्रवाई की गई है.
14 ठिकानों की तलाशी ली गई
रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए ने ये कार्रवाई केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार में की गई. इन राज्यों में पीएफआई के 14 ठिकानों की तलाशी ली गई. जहां से कई डिजिटल डिवाइस औक कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. एनआईए ने केरल के कन्नूर, मालप्पुरम, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, महाराष्च्र के नासिक, कोल्हापुर, बंगाल के मुर्शिदाबाद, बिहार के कटिहार में यह छापेमारी की गई है.
भारत विरोधी अभियान चलाया
जांच एजेंसी के अनुसार, पीएफआई समाज के कुछ वर्गों के खिलाफ लड़ाई छेड़कर भारत विरोधी अभियान के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और प्रशिक्षण देने का काम करता है. एजेंसी को शक है कि पीएफआई के कई मेंबर प्रशिक्षक के तौर पर अभी भी काम कर रहे हैं.
पिछले साल किया गया बैन
एनआईए ने अप्रैल 2022 में दिल्ली में पीएफआई के खिलाफ मामला दर्ज किया था. केंद्र सरकार ने पिछले साल पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों के ऊपर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया था.
यह भी पढ़ेंः 'मरीज का परिवार करे बवाल तो इलाज करने से कर सकते हैं इंकार...', NMC ने डॉक्टरों को जारी की गाइडलाइन