Chhattisgarh News: विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही भारत की राजनीति में सनातन का मुद्दा हावी हो गया है. एक तरफ जहां केंद्र विपक्ष पर सनातन को खत्म करने का आरोप लगा रहा है, वहीं विपक्ष का आरोप है कि सरकार सनातन का बखान कर हिंदू-मुस्लिमों को बांटने का काम कर रही है.
इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सनातन धर्म को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठा रहे असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार करते हुए उन्हें चुनौती दी है.
उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्वा हिंदू हैं और पीएम मोदी भी हिंदू हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, माता-पिता के निधन के बाद पुत्र द्वारा बालों का दान किया जाता है, यानी मुंडन कराया जाता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के निधन के बाद अपना मुंडन नहीं कराया.
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मैं हिमंत बिस्वा सरमा से कह रहा हूं कि वे प्रधानमंत्री से अपना मुंडन कराने को कहें तभी मैं बिस्वा को हिंदू मानूंगा.
#WATCH हिमंत बिस्वा सरमा हिंदू हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिंदू हैं। हिंदू धर्म के आधार पर किसी के माता-पिता के निधन के बाद उसके पुत्र द्वारा बाल दान किया जाता है यानि मुंडन किया जाता है। प्रधानमंत्री ने तो अपनी माता के निधन के बाद अपना मुंडन नहीं करवाया इसलिए मैं हिमंत… pic.twitter.com/uMeZiddZOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2023
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन रैली के दौरान सरमा ने कहा था कि राज्य में सनातन संस्कृति के खिलाफ साजिश रची जा रही है और खुले आम धर्मांतरण किया जा रहा है.
बता दें कि इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
सभी राजनीतिक दलों ने इन चुनावों को जीतने के लिए रणनीति बनानी तय कर दी है. इन पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले का लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Women Reservation Bill: राहुल गांधी ने भी किया महिला आरक्षण बिल का समर्थन लेकिन साथ ही केंद्र पर दाग दिए ये सवाल