Women Reservation Bill: RSS में महिलाओं की गैरमौजूदगी के बयान पर बिफरे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कांग्रेस नेता को दे दी यह सलाह

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पेश किया गया है. बिल पेश किये जाने के बाद राज्यसभा में कांग्रेस सांसद केसी वणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 2014 में महिला आरक्षण बिल लाने का वादा किया था. ऐसे में मौजूदा सरकार को बिल लाने में 9 साल क्यों लग गए.

Avinash Kumar Singh

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पेश किया गया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में इस बिल को पेश किया. बिल पेश किये जाने के बाद राज्यसभा में कांग्रेस सांसद केसी वणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 2014 में महिला आरक्षण बिल लाने का वादा किया था. ऐसे में मौजूदा सरकार को बिल लाने में 9 साल क्यों लग गए. 

कांग्रेस सांसद केसी वणुगोपाल ने आगे अपने बयान में कहा कि आपको किसने रोका था. क्या पीएम मोदी नई संसद में आने का इंतजार कर रहे थे, क्या पुरानी संसद में वास्तु दोष था ? अब आप बिल लाए हो तो कह रहे हो कि 2029 में लागू करेंगे. केंद्र सरकार का महिला आरक्षण की दिशा में बढ़ता कदम 2024 लोकसभा में राजनीतिक फायदे के लिए है.

RSS में महिलाओं की गैरमौजूदगी के बयान पर बिफरे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के RSS में महिलाओं की गैरमौजूदगी का जिक्र किया. जिसके बाद सदन में मौजूद बीजेपी सांसद नाराज हो गए. पॉइंट ऑफ ऑर्डर देते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि RSS की महिला विंग हैं. कांग्रेस नेता सदन में पढ़कर आया करें और प्रमाणिक और तथ्यपरक बीतें रखा करें.

"यह हम सभी राज्‍यसभा सदस्‍यों का अपमान"

नए संसद भवन के उद्घाटन का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस सांसद के केसी वेणुगोपाल ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया. ऐसे ऐतिहासिक मौके पर महिला सशक्तिकरण की प्रतीक महामहिम राष्‍ट्रपति की मौजूदगी नहीं थी. यह हम सभी राज्‍यसभा सदस्‍यों का अपमान है. इसपर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति/चेयरमैन के पद की अपनी संवैधानिक गरिमा है. आपके इस तरह के बयान से अच्छा संदेश नहीं जाता है.

यह भी पढ़ें: Women Reservation Bill: अमित शाह का राहुल गांधी पर जवाबी पलटवार, बोले- '85 OBC सांसद, तुलना करना है तो आ जाइए...'