नई दिल्ली: यूपी में विपक्षी गठबंधन इंडिया के बैनर तले विपक्षी पार्टियां मैदान में हुंकार भरने की तैयारी में है. इसी बीच गाहे-बगाहे जंयत चौधरी NDA में जाने की चर्चा जोर पकड़ने लगती है. जिसकी वजह से RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी इस दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं.
इसी बीच यूपी बीजेपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. जंयत चौधरी के NDA में शामिल होने के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "किस पार्टी से गठबंधन होगा यह केंद्रीय टीम तय करती है. राजनीति संभावनाओं का खेल है. संभावना हमेशा बनी रहती है"
जंयत चौधरी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बयान के बाद सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो चली है. इससे पहले भी कई मौकों पर बीजेपी के तमाम नेता जंयत चौधरी को लेकर सकारात्मक और संतुलित बयान देते रहे है. जिससे यह साफ तौर पर जाहिर होता हैं कि जंयत के लिए NDA के दरवाजे खुले हुए है. अब ऐसे में चुनाव के ऐन वक्त पर जंयत चौधरी क्या फैसला लेते हैं. ये देखने वाली बात होगी.
बीते कुछ दिनों पहले अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि "जो भी एनडीए गठबंधन में आना चाहते हैं सभी का स्वागत है.आरएलडी से लेकर तमाम दल जो एनडीए गठबंधन से जुड़ना चाहते हैं सभी का स्वागत है. सबको आना चाहिए"
तमाम मौकों पर जंयत चौधरी ने बयान देकर यह साफ करने की कोशिश की है कि वह INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के साथ हैं. यूपी में सपा की सहयोगी दल रालोद भी विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है और रालोद के मुखिया जंयत चौधरी बीते दिनों बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा भी लिए थे लेकिन दिल्ली सर्विस बिल पर राज्यसभा में वोटिंग के दौरान जयंत चौधरी की गैर मौजूदगी ने इंडिया गठबंधन को असहज स्थिति में डाल दिया था.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक का एक युवक के साथ सेक्स वीडियो वायरल, मध्य प्रदेश की राजनीति में आया भूचाल