Bhopal Assault Case: भोपाल से ऐसी खबर आई है जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. भोपाल से 520 किलोमीटर दूर सतना कस्बे में गुरुवार शाम को एक शर्मसार कर देने वाली घटना हुआ. यहां पर ढाई साल की एक बच्ची के साथ पड़ोसी ने बलात्कार किया. पीड़िता की मां ने बताया कि वह आरोपी के घर के पास खेल रही थी तभी वो उसे बहला-फुसलाकर घर में ले गया और उसका रेप किया.
पुलिस के अनुसार, बच्ची उसके घर से रोती हुई बाहर आई. जब बच्ची की मां ने पूछा तो उसने अपनी आपबीती बताई. बच्ची की बात सुनते ही परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और हमने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
मामले दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, लड़की के परिवार को डर था कि वह बुरी तरह घायल हो गई है, लेकिन मेडिकल जांच में कोई गंभीर चोट नहीं आई. पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों को इस बात से राहत है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस तरह के मामले काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं.
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक ऐसी ही घटना हुई है. यहां पर मौजूद एक राहत शिविर में 9 साल की बच्ची का शव मिला है और वो भी संदिग्ध परिस्थितियों में. बच्ची के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है. बता दें कि यह जिला कुकी और मैतेई समुदायों के बीच है और काफी संवेदनशील भी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक