menu-icon
India Daily

वंदे भारत ट्रेन में चंद्रशेखर आजाद पर हुआ हमला, भीम आर्मी चीफ ने किया पत्थर फेंकने का दावा

Bhim Army chief Chandra Shekhar Azad : वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला हुआ है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bhim Army chief Chandra Shekhar Azad
Courtesy: Social Media

Bhim Army chief Chandra Shekhar Azad: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 3 नवंबर को दिल्ली से कानपुर की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनपर हमला हुआ. वह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. यह घटना रविवार की सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर हुई. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी खुद दी. उन्होंने न केवल सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान के बारे में चिंता व्यक्त की, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी चिंता व्यक्त की, तथा इस बात पर बल दिया कि इस तरह के कृत्य निंदनीय हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

भीम आर्मी चीफ ने खुद ही सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा- "आज सुबह मैं वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर की यात्रा कर रहा था. इस दौरान सुबह लगभग 7:12 बजे किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर फेंके गए. मेरे से दो सीट आगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया. इस घटना से मैं हतप्रभ और स्तब्ध रह गया. इस घटना से न केवल सरकारी संपत्ति को क्षति पहुँची, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हुआ है. ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जा सकतीं है."

उन्होंने पोस्ट में कहा, "एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में ऐसी घटनाओं की संख्या 1503 तक पहुंच गई, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. यह आंकड़ा सोचने पर मजबूर करता है कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं. ट्रेन पर पत्थर फेंकने से न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यह यात्रियों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है."