Bhaskar Reporters Poll: वैसे तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल राज्य में महायुति की प्रचंड जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन भास्कर रिपोर्टर्स पोल ने महायुति की नींद उड़ा दी है. भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने के आसार हैं.
भास्कर रिपोर्टर्स ने बीते एक महीने में मुंबई से लेकर कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र से मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र से विदर्भ तक वोटर्स से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह पोल जारी किया है. इस दौरान रिपोटर्स ने एक्सपर्ट, जर्नलिस्ट, पॉलिटिकल PR करने वाली एजेंसियों से जुड़े लोगों से बात की...
किसे कितनी सीटें
पोल के अनुसार, महायुति को 125-140 सीटें मिल सकती हैं, जिसमें बीजेपी को 80-90, शिवसेना (शिंदे गुट) को 30-35, एनसीपी (अजित गुट) को 15-20 सीटें मिल सकती हैं.
महाविकास अघाड़ी को 135-150 सीटें मिल सकती हैं. जिसमें कांग्रेस को 58-60, एनसीपी (एसपी) को 50-55 और शिवसेना (उद्धव गुट) को 30-35 सीटें मिल सकती हैं.
महाराष्ट्र में मतदान
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर बुधवार को 58.45% मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग गढ़चिरौली में 69.63% और सबसे कम वोट मुंबई सिटी में 49.07% डाले गए. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
बीड में निर्दलीय प्रत्याशी की मौत
बीड विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वे छत्रपति शाहू विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर ठहरे हुए थे. इसी बीच उन्हें चक्कर आ गया और वह गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.