menu-icon
India Daily

'मेरे लिए शामिल होना मुश्किल, भाजपा ने इसे चुनावी कार्यक्रम बनाया', रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोले राहुल गांधी

कोहिमा में राहुल गांधी से जब पूछा गया कि नीतीश कुमार ने संयोजक की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया है, तो राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन जो भी छोटे-मोटे मुद्दे होंगे, उन्हें दूर किया जाएगा और मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Bharat Jodo Nyay Yatra Updates Rahul Gandhi on Ram Mandir event

हाइलाइट्स

  • बोले- समय मुद्दा, नहीं तो मैं पैदल चलना पसंद करता हूं
  • आश्चर्य है कि पीएम ने मणिपुर का दौरा नहीं किया: राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra Updates Rahul Gandhi on Ram Mandir event: राहुल गांधी ने कहा है कि मेरे लिए राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में जाना मुश्किल है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे चुनावी कार्यक्रम बना दिया है. नागालैंड में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के लिए 22 जनवरी के राम मंदिर कार्यक्रम के निमंत्रण को स्वीकार करना मुश्किल था, क्योंकि भाजपा-आरएसएस ने इसे चुनावी कार्यक्रम बना दिया है. हम सभी धर्मों के साथ हैं, जो भी जाना चाहता है, कांग्रेस से भी जो जाना चाहे, जा सकता है लेकिन मेरे लिए ये थोड़ा मुश्किल है. राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान नागालैंड के कोहिमा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

ये पूछे जाने पर कि 22 जनवरी को मंदिर उद्घाटन के दौरान आप कहा रहेंगे, राहुल गांधी ने जवाब में कहा कि मैं यात्रा पर ही रहूंगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक, शायद असम. वहीं, 2024 आम चुनाव को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये बिलकुल आसान है, जहां मुद्दे हैं, वहां समाधान किया जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार ने संयोजक की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया है, तो राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन जो भी छोटे-मोटे मुद्दे होंगे, उन्हें दूर किया जाएगा और मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा.

बोले- समय मुद्दा, नहीं तो मैं पैदल चलना पसंद करता हूं

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बस के इस्तेमाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं तो पैदल चलने को प्राथमिकता देता हूं लेकिन समय एक मुख्य मुद्दा है, जिसके कारण बस का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं. राहुल गांधी की ये यात्रा इंफाल से शुरू हुई है, जो 66 दिनों बाद मुंबई में समाप्त होगी. 

आश्चर्य है कि पीएम ने मणिपुर का दौरा नहीं किया: राहुल गांधी

मणिपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने कहा था कि यहां के लोगों ने बहुत प्यार से उनका स्वागत किया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि यहां हर तरफ परेशानियां हैं. मुझे आश्चर्य है कि भारत सरकार को इस बात की कोई चिंता नहीं है और प्रधानमंत्री ने भी मणिपुर का दौरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ये मेरे जीवन में पहली बार है कि मैंने किसी भारतीय राज्य में ऐसा कुछ होते देखा है. कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक तत्वों ने हार मान ली है, इसलिए हम फिर से मणिपुर के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं.