Bharat Gaurav Train Food Poisoning: चेन्नई से पुणे की ओर जा रही भारत गौरव ट्रेन में सवार 40 यात्री अचानक बीमार पड़ गए है. जानकारी के अनुसार इन सभी यात्रियों में फूड पॉइजनिंग का लक्षण देखने को मिला है. फिलहाल इन सभी यात्रियों को इलाज के लिए पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत अभी स्थिर है.
रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, एक निजी कंपनी इस सेवा का संचालन कर रही है और इस घटना के बाद रेल मंत्रालय कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी. फूड पॉइजनिंग के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो गाई है. खाने के सैंपल को फिलहाल जांच के लिए भेजा जा रहा है.