नई दिल्ली: राजस्थान में विधायक दल की बैठक सीएम के नाम पर मुहर लग गयी है. भजन लाल शर्मा को मध्य प्रदेश के अगले नए मुख्यमंत्री होंगे. दिल्ली से जयपुर भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा करने के बाद सीएम के नाम के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है. राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
#WATCH | Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma along with his two deputy CMs meets Governor Kalraj Mishra to stake claim to form the government in the state pic.twitter.com/l7jDeq7uFq
— ANI (@ANI) December 12, 2023
#WATCH | Bhajanlal Sharma along with his two deputy CMs stakes claim to form the government in Rajasthan pic.twitter.com/xRmSJQ0lvb
— ANI (@ANI) December 12, 2023
CM बनाए जाने पर भजनलाल शर्मा ने कहा "मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि राजस्थान के सभी विधायक निश्चित रूप से उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे जो बीजेपी के लोगों से वादा किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम ऐसा करेंगे. सभी क्षेत्रों में राजस्थान का समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे"
#WATCH | Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma says, "...I would like to assure you that all the MLAs of Rajasthan will definitely meet the expectations that the people have with us, with the BJP. Under the leadership of PM Narendra Modi, we will ensure holistic development of… pic.twitter.com/CAF23kys4O
— ANI (@ANI) December 12, 2023
संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले भजनलाल शर्मा पहली बार सांगनेर सीट विधानसभा चुनाव में जीत हासिल किया था. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को उन्होंने 48081 वोटों से हराया है. भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए है. वो प्रदेश BJP इकाई में 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे है. वो संगठन के आदमी और आलाकमान के करीबी माने जाते हैं. इसके साथ वो ब्रहाम्ण समुदाय से ताल्लुक रखते है.