menu-icon
India Daily

राजस्थान में बतौर CM 15 दिसंबर को शपथ लेंगे भजन लाल शर्मा, PM मोदी समेत तमाम बड़े नेता करेंगे शिरकत

विधायक दल का नेता चुनेव जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है. अब भजनलाल शर्मा बतौर CM 15 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Bhajan Lal Sharma

हाइलाइट्स

  • भजनलाल शर्मा ने सरकार बनाने का दावा किया पेश
  • बतौर CM 15 दिसंबर को लेगें शपथ

नई दिल्ली: राजस्थान में विधायक दल की बैठक सीएम के नाम पर मुहर लग गयी है. भजनलाल शर्मा को राजस्थान के अगले नए मुख्यमंत्री चुन लिया गया. विधायक दल का नेता चुनेव जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है. अब भजनलाल शर्मा बतौर CM 15 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. खास बात यह है कि उस दिन उनका जन्मदिन भी है. 

भजन लाल शर्मा को चुना गया विधायक दल का नेता 

दिल्ली से जयपुर भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा करने के बाद सीएम के नाम के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है. राजस्थान में सीएम के नाम के एलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है. दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे. भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की उम्मीद है. इन नेताओं के आलावा तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेता शिरकत करेंगे. 

सांगनेर सीट से विधायक है भजनलाल शर्मा

संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले भजनलाल शर्मा पहली बार सांगनेर सीट विधानसभा चुनाव में जीत हासिल किया था. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को उन्होंने 48081 वोटों से हराया है. भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए है. वो प्रदेश BJP इकाई में 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे है. वो संगठन के आदमी और आलाकमान के करीबी माने जाते हैं. इसके साथ वो ब्रहाम्ण समुदाय से ताल्लुक रखते है.