menu-icon
India Daily

Video: 15 दिन में केजरीवाल से दूसरी बार क्यों मिले भगवंत मान?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और बताया कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत अब ठीक है और उन्हें इंसुलिन भी मिल रहा है. भगवंत मान ने यह भी बताया कि केजरीवाल ने उनसे पंजाब के हाल के बारे में जाना. 

भगवंत मान ने बताया, 'मैंने अरविंद केजरीवाल को बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के 158 बच्चों ने JEE मेन्स परीक्षा पास की है. इस पर वह बहुत खुश हुए. मैंने उन्हें अपने गुजरात दौरे के बारे में भी बताया. मैंने उन्हें बताया कि गुजरात में AAP को कितना जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल ने संदेश दिया है कि लोगों को संविधान बचाने के लिए वोट देना चाहिए. हमारे सभी नेता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.'

बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के अलावा गुजरात की भी एक लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सहयोग से चुनाव लड़ रही है. हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में कांग्रेस और AAP ने गठबंधन किया है जबकि पंजाब में दोनों ही पार्टियों ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है.