'अगर किसी की बेटा या बेटी...' मेरठ हत्याकांड पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, रिश्ता बचाने का बताया ये तरीका
Meerut murder case: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मेरठ हत्याकांड के मामले को लेकर कहा, 'मेरठ का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है. वर्तमान समाज में घटती पारिवारिक व्यवस्था, पश्चिमी संस्कृति का आगमन और विवाहित पुरुष या महिलाओं का प्रेम संबंधों में लिप्त होना परिवारों को नष्ट कर रहा है.'

Dhirendra Shastri on Meerut murder case: मेरठ हत्याकांड को लेकर आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं. अब बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को इस मामले पर अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि हर भारतीय को एक सुसंस्कृत परिवार के बनाने के लिए श्री रामचरितमानस को आधार बनाना चाहिए.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मेरठ हत्याकांड के मामले को लेकर कहा, 'मेरठ का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है. वर्तमान समाज में घटती पारिवारिक व्यवस्था, पश्चिमी संस्कृति का आगमन और विवाहित पुरुष या महिलाओं का प्रेम संबंधों में लिप्त होना परिवारों को नष्ट कर रहा है. यह मूल्यों की कमी है. अगर किसी का बेटा या बेटी इस तरह की हरकत कर रहा है, तो इसका मतलब है कि उसका पालन-पोषण सही तरीके से नहीं हो रहा है. इसलिए, एक सुसंस्कृत परिवार के निर्माण के लिए प्रत्येक भारतीय को श्री रामचरितमानस को आधार बनाना आवश्यक है.'
प्रेमी साहिल संग मिलकर पति की हत्या
उत्तर प्रदेश के इंदिरानगर में मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी. बाद में, शरीर के टुकड़े कर दिए और शरीर के अंगों को सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया. मेरठ के ASP अंतरिक्ष जैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, ' सौरभ राजपूत के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले थे, जिनमें से तीन घाव बाईं ओर थे और गर्दन और कलाई पर कट के निशान थे.
ASP अंतरिक्ष जैन ने क्या कहा?
अंतरिक्ष जैन ने कहा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में, ब्लीडिंग कारण बताया था. पुलिस की जांच जारी है सभी सबूत इकठ्ठे किए गए हैं और मामले से सीधे जुड़े लगभग 10 से 12 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा भी आरोपी मुस्कान और साहिल को लेकर भी कई चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं.