Indian Embassy: संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय दूतावास ने एक परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों और वीज़ा आवेदकों को धोखाधड़ी वाले कॉल्स से सावधान रहने की चेतावनी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ जालसाज दूतावास की टेलीफोन लाइनों को स्पूफिंग कर लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि धोखेबाज फोन कॉल के जरिए भारतीय नागरिकों को डराने का प्रयास करते हैं. वे यह दावा करते हैं कि उनके पासपोर्ट, वीज़ा फॉर्म या अन्य दस्तावेजों में गलतियां हैं, जिन्हें सुधारने के लिए पैसे देने होंगे. कुछ मामलों में वे यह धमकी भी देते हैं कि गलती सुधारने में असफल रहने पर व्यक्ति को भारत भेज दिया जाएगा या जेल हो सकती है.
दूतावास ने दी अहम जानकारी
बताते चले कि भारतीय दूतावास ने यह स्पष्ट किया है कि वे किसी भी भारतीय या विदेशी नागरिक से फोन पर व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते. यदि किसी आवेदक से कोई अतिरिक्त दस्तावेज मांगा जाता है, तो उसे केवल '@mea.gov.in' डोमेन वाले आधिकारिक ईमेल के माध्यम से अनुरोध किया जाता है.
क्या करें अगर मिले ऐसा कॉल?