menu-icon
India Daily

प्यार से धोखा और फिर हत्या: 13 महीने बाद कुएं से मिला महिला का कंकाल; प्रेमी ही निकला हत्यारा

गुजरात से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्रेमी ही हत्यारा बन गया. बता दें कि 13 महीने पहले लापता हुई महिला का कंकाल हाल ही में एक कुएं से बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने यह बड़ा खुलासा किया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Gujarat Murder Case
Courtesy: Social Media

Gujarat Murder Case: गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा हुआ है, जो अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' की कहानी से मिलती-जुलती है. 13 महीने पहले लापता हुई दया सावलिया का कंकाल हाल ही में एक कुएं से बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी हार्दिक सुखाड़िया को गिरफ्तार कर लिया.

जांच में पुलिस को चकमा देता रहा आरोपी

आपको बता दें कि हत्या का मुख्य संदिग्ध 28 वर्षीय हार्दिक सुखाड़िया महीनों तक पुलिस को गुमराह करता रहा. उसने न सिर्फ फर्जी कहानी गढ़ी बल्कि गांधीनगर स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में कराए गए लेयर वॉयस एनालिसिस (एलवीए) टेस्ट में भी सफलतापूर्वक पास हो गया. हालांकि, पुलिस की सख्त पूछताछ और अकाट्य सबूतों के सामने आखिरकार हार्दिक ने अपना अपराध कबूल कर लिया.

इस तरह से हुआ हत्या का खुलासा

  • 3 जनवरी 2024 को हार्दिक ने दया को अमरेली जिले के हदाला गांव के बाहरी इलाके में बुलाया.
  • उसने पहले पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को कुएं में फेंक दिया.
  • पुलिस की तकनीकी निगरानी और छानबीन में हार्दिक संदेह के घेरे में आया, लेकिन उसने खुद को बचाने के लिए झूठी कहानियां बनाईं.
  • 27 फरवरी 2025 को पुलिस ने हार्दिक को घटनास्थल पर ले जाकर फायर ब्रिगेड और एफएसएल टीम की मदद से कंकाल के अवशेष बरामद किए.

विवाहेतर संबंध बना हत्या की वजह

वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि दया और हार्दिक के बीच विवाहेतर संबंध था, लेकिन हार्दिक अब इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था. जब दया ने इस रिश्ते को जारी रखने की जिद की, तो उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया.

पहले से बनाई थी हत्या की साजिश

बताते चले कि हत्या से एक दिन पहले हार्दिक ने अपनी पूर्व पत्नी के आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर राजकोट के कागवाड़ गांव के एक होटल में दया के लिए रुकने की व्यवस्था की थी. उसने पहले ही मोबाइल फोन बंद कर दिया था ताकि कोई सबूत न मिले.

अब पुलिस के शिकंजे में आरोपी

हालांकि,हार्दिक को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या, साक्ष्य मिटाने और झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है.