menu-icon
India Daily

बेंगलुरु: झील में मिला युवती का शव, प्रेमी ने प्रेमिका के बाप पर लगाया ऑनर किलिंग का आरोप

युवती के पिता ने दावा किया कि वह अपनी बेटी को डूबने से नहीं बचा सके क्योंकि उनका दोपहिया वाहन नियंत्रण खो बैठा और झील में उसकी बेटी डूब गई. हालांकि युवती के प्रेमी का दावा है कि उसे उसके बाप ने मौत के घाट उतार दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Bengaluru News
Courtesy: social media

Bengaluru News: 21 वर्षीय महिला की मौत के मामले में गुरुवार को एक नया मोड़ सामने आया जब उसके प्रेमी ने आरोप लगाया कि यह उसके पिता द्वारा की गई 'ऑनर' हत्या का मामला है, जिन्होंने उनके रिश्ते का विरोध किया था. महिला का शव गुरुवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक झील से बरामद किया गया. पुलिस ने महिला की पहचान होसुर के पास हारोहल्ली निवासी आर सहाना के रूप में की है.

झील में मिला युवती का शव

मृतक के पिता राममूर्ति ने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने दावा किया कि मंगलवार को अपनी बेटी के साथ यात्रा करते समय उनका दोपहिया वाहन नियंत्रण खो गया और झील में गिर गया. यह दावा करते हुए कि यह दुर्घटना का मामला है, राममूर्ति ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी बेटी डूब गई क्योंकि वह तैरना नहीं जानती थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि घटना के बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी.

प्रेमी ने प्रेमिका के बाप पर लगाया ऑनर किलिंग का आरोप

पीड़िता के प्रेमी नितिन ने राममूर्ति के बयान का खंडन किया और आरोप लगाया कि उसकी प्रेमिका की मौत 'सम्मान' के लिए हत्या का मामला है क्योंकि उसके पिता ने उनके रिश्ते का विरोध किया था. नितिन ने यह भी आरोप लगाया कि राममूर्ति ने जानबूझकर उसकी बेटी को झील में धक्का दिया होगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मृतक के पिता ने उन्हें रविवार रात हेब्बागोडी में अपने दोस्त के घर बुलाया था और उनकी उपस्थिति में सहाना के साथ मारपीट की थी. उन्होंने कहा कि हमले के बावजूद सहाना उनसे शादी करने के अपने फैसले पर अडिग रही.

पिता ने दिया ये बयान

पुलिस पूछताछ के दौरान पीड़िता के पिता ने स्वीकार किया कि वह अपनी बेटी के रिश्ते के बारे में जानने के बाद परेशान थे. हालांकि राममूर्ति ने इस आरोप से इनकार किया और कहा कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई क्योंकि वह तैरना नहीं जानती थी. उन्होंने तैरना जानने के बावजूद अपनी बेटी को बचाने में असमर्थता बताई. उन्होंने यह भी दावा किया कि सवारी के दौरान उन्हें झपकी आने के कारण उनका दोपहिया वाहन नियंत्रण खो गया.

पुलिस ने कहा, "हमने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है. यह निर्धारित करने के लिए सभी आरोपों की जांच की जा रही है कि यह एक दुर्घटना थी या ऑनर किलिंग का मामला था."