menu-icon
India Daily

'मेरा पोता मरा है या फिर जिंदा है' अतुल सुभाष के पिता ने पोते की कस्टडी के लिए PM मोदी, नीतीश से लगाई गुहार

यह मामला केवल एक परिवार के दुख और कष्ट की कहानी नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर कानूनी और सामाजिक मुद्दे का भी हिस्सा है. पवन कुमार मोदी और उनके परिवार ने अपनी अपील में यह स्पष्ट किया है कि उन्हें अपने पोते की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है. वे न्याय की उम्मीद में कई राजनीतिक नेताओं से मदद की मांग कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
अतुल सुभाष के पिता, पवन कुमार मोदी
Courtesy: X@ani_digital

Atul Subhash Case: बेंगलुरु के मृतक AI एक्सपर्ट अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने पोते की कस्टडी के लिए गुहार लगाई. इस दौरान सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य से अपने पोते की कस्टडी सुनिश्चित करने की अपील की है. हालांकि, पवन कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के प्रति आभार जताया है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें अभी भी न्याय नहीं मिला है. क्योंकि उनके पोते के नाम पर भरण-पोषण के लिए उनके खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में  पवन कुमार ने कहा, "हमें नहीं पता कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है. क्या उसे मार दिया गया है या वह जीवित है? हमें उसके बारे में कुछ भी पता नहीं है. मैं चाहता हूं कि मेरा पोता हमारे साथ रहे. मैं पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे अभी भी न्याय नहीं मिला है, क्योंकि मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पोते के नाम पर भरण-पोषण के लिए मेरे खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है. 

पिता पवन कुमार मोदी की CM योगी, नीतीश और तेजस्वी यादव से भावुक अपील

अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने कहा कि हम पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं से अपील करते हैं कि वे सुनिश्चित करें कि मेरा पोता मेरे पास आ जाए. एक दादा के लिए उसका पोता उसके बेटे से ज्यादा मायने रखता है.जहां पूरा समाज, लोग मेरे समर्थन में खड़े हैं. जबकि, मृतक के भाई विकास कुमार मोदी ने भी अपने भतीजे के ठिकाने के बारे में चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मामले में दो गिरफ्तारियां अभी होनी बाकी हैं.

कहां हैं मेरा भतीजा- विकास कुमार मोदी

विकास कुमार मोदी ने एएनआई से कहा, "अभी हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि हम नहीं जानते कि मेरा भतीजा (अतुल सुभाष का बेटा) कहां है. हम उसे पुलिस द्वारा प्रसारित तस्वीर में नहीं ढूंढ पाए. हम जानना चाहते हैं कि वह कहां है. मैं इन तीनों को गिरफ्तार करने के लिए कर्नाटक पुलिस को धन्यवाद देता हूं. अभी इसके अलावा दो अन्य गिरफ्तारियां अभी लंबित पड़ी हुई हैं. मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.