Bengaluru News: महिला ने पहले दो साल की बच्ची की गर्दन दबाकर हत्या की, फिर चाकू से रेता अपना गला
Bengaluru News: एक मां ने पहले अपनी दो साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद का गला रेतकर लिया.
Bengaluru News: बेंगलुरु से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपने ही बच्चे ही हत्या कर दी. महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी साथ ही वो अपने पति से नाराज चल रही थी. बच्चे को मारने के बाद उसने खुद को भी मारने की कोशिश की. घटना 17 मार्च को केआरपुरम के सेइगेहल्ली इलाके की है.
केआरपुरम में रहनी वाली एक महिला ने पहले अपनी दो साल की बच्ची को मार डाला इसके बाद खुदकुशी की कोशिश की. महिला फिलहाल जिंदा है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पति लक्ष्मीनारायण के बयान के आधार पर केआर पुरम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
घटना की पूरी जानकारी
आंध्र प्रदेश के चित्तूर के रहने वाले इस जोड़े ने तीन महीने पहले केआर पुरम के सीगेहल्ली में एक घर किराए पर लिया था. पति ने पुलिस को बताया कि बीमारी और पारिवारिक समस्याओं से मानसिक रूप से पीड़ित चिन्ना ने कहा था कि अगर मैं बच्चे को मारूंगी तो मैं भी आत्महत्या कर लूंगी.
अपना भी गला रेत लिया
17 मार्च की सुबह लक्ष्मीनारायण मंदिर जाते समय चिन्ना ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर चाकू से अपना भी गला रेत लिया और आत्महत्या की कोशिश की. घटना से पहले ही चिन्ना की मां जाग गई और उसने तुरंत अपने दामाद लक्ष्मीनारायण को फोन किया और उसे मामले की जानकारी दी. पड़ोसियों की मदद से जब घर का दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि चिन्ना ने अपने बच्चे की हत्या कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.