Bengaluru News: कर्नाटक से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक यानी 24 घंटे में अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 51 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 30 बाइक सवार लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एक दिन में कर्नाटक में सड़क हादसों में मारे जाने वालों लोगों की ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
बेंगलुरु के एडीजीपी और सड़क सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक, 51 लोगों में से ज़्यादातर मौतें लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुईं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तुमकुरु ज़िले में सबसे अधिक 7 लोगों की मौत हुई. मृतकों के मामले में ये जिला सबसे ऊपर है. इसके अलावा, हसन में 6, बेंगलुरु सिटी और बेंगलुरु ग्रामीण में 4-4 लोगों की मौत हुई, जबकि कारवार में 3 लोगों की मौत हुई है.
एक अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आम तौर पर कर्नाटक में एक दिन में अलग-अलग सड़क हादसों में मारे जाने लोगों का आंकड़ा 30 से 35 था, लेकिन शनिवार से रविवार तक आए आंकड़ों ने चौंका दिया है. उन्होंने तुमकुरु और बेंगलुरु ग्रामीण में 8 पैदल यात्रियों की मौत की सूचना मिलने के बाद पैदल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.
आलोक कुमार ने कहा कि पैदल यात्रियों की मौत रात में उस वक्त हुई, जब वे सड़क पार कर रहे थे. उन्होंने आशंका जताई कि जिस वाहन से दुर्घटनाएं हुईं, उनके ड्राइवर्स ने अचानक इन लोगों को देखा होगा और गाड़ी को कंट्रोल करने में असमर्थ रहे होंगे, जिसकी वजह से ये लोग हादसे के शिकार हो गए.
रविवार को हसन जिले में एक ट्रक से कार की टक्कर होने पर एक परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें 6 साल का एक बच्चा भी शामिल था. बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार कारवार से लौट रहा था. वे सभी अस्पताल में एक रिश्तेदार से मिलने गए थे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार चला रहे शख्स की आंख लग गई थी, जिसकी वजह से कार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई.