Bengaluru News: बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक अपार्टमेंट में 11 बिल्लियां मरी पाई गई हैं. अपार्टमेंट का मालिक भी इस घटना से हैरान और परेशान है. उसने पुलिस में इस मामले को केस दर्ज कराया है. हालांकि इस अजीबोगरीब घटना के पीछे काले जादू की भी आशंका जताई गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ये मामला बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर के एक अपार्टमेंट की है. यहां कथित तौर पर 11 पालतू बिल्लियों की अचानक मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, आपार्टमेंट के मालिक को पहले शक हुआ कि कोई संक्रमण हो सकता है. लेकिन बाद में सभी बिल्लियों के मर जाने पर उसे शक हुआ. इसके बाद उसका माथा ठनका.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल नवंबर में एक मालिक की 11 पालतू बिल्लियां उसके घर के बाहर रखे कटोरे में खाना खाने के बाद पांच दिनों के अंदर मर गईं. शुरुआत में मालिक को लगा कि वे बीमार पड़ गई होंगी, लेकिन संदेह होने पर मालिक ने बिल्लियों के कुछ नमूने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजे. हाल ही में आई एफएसएल की रिपोर्ट से पता चला है कि बिल्लियों को जहर देकर मारा गया था. मालिक ने इस घिनौनी हरकत के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जब सीसीटीवी चेक किए गए तो पड़ोस में रहने वाली एक महिला बिल्लियों को खाना खिलाने के लिए रखे कटोरे में पाउडर जैसा कुछ पदार्थ डालती नजर आई है. बाद में बिल्लियों ने इस कटोरे से खाना खाया और उन्हें बेचैनी होने लगी. आखिर में उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. अपार्टमेंट के मालिक ने बताया कि अन्य बिल्लियों के बीमार पड़ने पर वो उन्हें जयनगर के एक वैटेनरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. यहां इलाज में करीब 70 हजार रुपये का खर्चा आया लेकिन एक भी बिल्ली नहीं बची.
एफएसएल रिपोर्ट में कहा गया है कि बिल्लियों के नमूनों में जिंक फॉस्फेट की पहचान की गई. साथ ही कहा गया है कि इसी के कारण बिल्लियों की मौत हुई है. जब पुलिस ने संदिग्ध महिला से जांच में शामिल होने के लिए कहा, तो उसने अपने वकील को पुलिस स्टेशन भेजा. पुलिस ने अब आईपीसी की धारा 428 (जानवरों को मारकर या विकलांग बनाकर उत्पात) के तहत केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.