Bengaluru News: कर्नाटक के बागलकोट में 14 साल की लड़की ने स्कूल से लौटकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि स्कूल में लैंग्वेज टीचर के बैग से 2000 रुपये गायब हो गए थे. इसके बाद टीचर ने स्कूल की कुछ छात्राओं पर रुपये चोरी करने का संदेह जताया. फिर कुछ छात्राओं को बुलाकर उनके कपड़े भी उतरवाए. इनमें शामिल एक छात्रा पूरे घटनाक्रम के बाद आहत हो गई और घर लौटने के बाद गुमसुम रहने लगी. आखिरकार घटना के दो दिन बाद शनिवार दोपहर उसने सुसाइड कर लिया.
पुलिस ने कहा कि मृत छात्रा बागलकोट के सरकारी स्कूल की छात्रा थी. स्कूल की एक महिला टीचर के बैग से 2000 रुपये गायब हो गए. इसके बाद महिला टीचर ने स्कूल की छात्राओं पर चोरी का संदेह जताया. हेडमास्टर समेत अन्य टीचिंग स्टाफ ने छात्राओं को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पास के एक मंदिर में ले जाने से पहले उनके कपड़े उतरवाए और तलाशी ली. इससे आहत एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
बागलकोट के एसपी अमरनाथ रेड्डी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि मृत छात्रा की बड़ी बहन उसी उसी स्कूल की छात्रा है, जहां पूरी घटना हुई. मृतका की बड़ी बहन घटना के दौरान स्कूल में ही थी. छुट्टी के बाद घर लौटने पर उसने माता-पिता को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस ने छात्रा की आत्महत्या की जानकारी के बाद जांच पड़ताल शुरू की है.
पुलिस की ओर से जारी शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि बागलकोट के कदमपुर गांव की रहने वाली छात्रा 8 क्लास में पढ़ाई करती थी. स्कूल की लैंग्वेज (कन्नड़) टीचर जयश्री ने पीड़ित छात्रा समेत चार अन्य छात्राओं पर 2000 रुपये चोरी का आरोप लगाया. पहले तो कपड़े उताकर छात्राओं की तलाशी ली, जब पैसे नहीं मिले तो जबरन वसूलने की धमकी दी गई. इससे आहत छात्रा घर लौटी और आहत होकर फांसी लगा ली. बागलकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन में लैंग्वेज टीचर जयश्री और हेडमास्टर केएच मुजावरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.