Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी इलाके में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने बेवफाई के शक में अपनी पत्नी की सड़क पर ही गला रेतकर हत्या कर दी. यह पूरी वारदात राह चलते लोगों के सामने हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
बता दें कि हत्या के आरोपी की पहचान 43 वर्षीय कृष्णप्पा के रूप में हुई है, जो चिक्काबल्लापुर के बागेपल्ली का रहने वाला और दिहाड़ी मजदूर है. वहीं, मृतका 35 वर्षीय शारदा एक घरेलू कामगार थी. पुलिस के मुताबिक, कृष्णप्पा ने अपनी पत्नी का रास्ता रोककर उस पर चाकू से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
रास्ते में घात लगाकर बैठा था पति
जानकारी के अनुसार, कृष्णप्पा हत्या के इरादे से बागेपल्ली से बेंगलुरु आया था और शारदा के रोजाना के रूट पर घात लगाकर बैठा था. रात करीब 8 बजे जब शारदा काम से लौट रही थी, तभी उसने हमला कर दिया.
लोगों ने दबोचा आरोपी को
वहीं इस घटना के बाद जब कृष्णप्पा भागने लगा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने तक आरोपी को वहीं रोके रखा गया.
पुलिस जांच जारी, फोरेंसिक टीम ने किया मुआयना
इस घटना के बाद पुलिस डिप्टी कमिश्नर सारा फातिमा ने पहुंचकर फोरेंसिक टीम के साथ प्रूफ जुटाए. वहीं हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.