menu-icon
India Daily

फ्रिज के पास कीड़े, बदबू... बेंगलुरु मर्डर केस की पीड़िता की मां ने FIR में क्या-क्या कहा?

Bengaluru Horror: बेंगलुरू के एक फ्लैट में फ्रिज में एक महिला की टुकड़ों में रखी लाश मिली थी. मृतका की मां मीना राणा की ओर से FIR दर्ज कराई गई है. महिला ने बताया कि वो अपनी बेटी महालक्ष्मी दास से मिलने आती रहती थी. हाल ही में मेरी बेटी के पड़ोसी ने फ्लैट से बदबू आने की जानकारी दी, जिसके बाद पता चला कि उनकी बेटी की हत्या हो गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bengaluru murder
Courtesy: X Post

Bengaluru Horror: बेंगलुरु हत्याकांड की पीड़िता की मां ने कहा कि रेफ्रिजरेटर के अंदर अपनी बेटी के शव के टुकड़े देखकर मैं हैरान रह गई. मां के अनुसार, महालक्ष्मी ने 2 सितंबर को फोन पर उससे कहा था कि वो जल्द ही अपने पति से मिलने आएगी. ये मां और बेटी के बीच आखिरी बातचीत थी. पीड़िता मल्लेश्वरम स्थित एक कॉस्ट्यूम आउटलेट फैशन फैक्ट्री में टीम लीडर के रूप में काम करती थी.

बेंगलुरु पुलिस ने व्यालिकावल की रहने वाली 29 साल की महालक्ष्मी की हत्या के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत एफआईआर दर्ज की है, जिसका शव 20 से अधिक टुकड़ों में कटा हुआ पाया गया था और उसके किराए के अपार्टमेंट में एक रेफ्रिजरेटर के अंदर रखा गया था. पीड़िता मल्लेश्वरम में एक कॉस्ट्यूम आउटलेट फैशन फैक्ट्री में टीम लीडर के रूप में काम करती थी और जी+3 बिल्डिंग की पहली मंजिल पर अकेली रहती थी.

एफआईआर में क्या लिखा है?

अपनी शिकायत में महालक्ष्मी की मां, 58 साल की मीना राणा ने कहा कि हत्या का पता चलने से एक दिन पहले उन्हें पीड़िता के अपार्टमेंट से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी. पता चला है कि मीना राणा और उनके पति चरण सिंह नेपाल के टीकापुर से हैं और 35 साल पहले बेंगलुरु में शिफ्ट हो गए थे. महालक्ष्मी के अलावा, दंपति के तीन बच्चे हैं - लक्ष्मी, उक्कुम सिंह और नरेश.

मीना राणा ने बताया कि महालक्ष्मी की शादी हेमंत दास से हुई थी, जो नेलमंगला में रहते हैं और मोबाइल फोन एक्सेसरीज की दुकान चलाते हैं. अक्टूबर 2023 में दोनों अलग-अलग रहने लगे, उसी समय महालक्ष्मी ने व्यालिकावल में अपार्टमेंट किराए पर लिया था.

महालक्ष्मी के भाई उक्कुम सिंह और उनकी पत्नी दीपिका भी करीब 15 दिन तक इसी घर में रहे. बाद में महालक्ष्मी का उक्कुम सिंह से झगड़ा हो गया और उक्कुम सिंह अपनी पत्नी के साथ मराठाहल्ली चले गए. 

मीना राणा ने दावा किया कि वह अक्सर अपनी बेटी के पास जाकर उसका हालचाल पूछती थीं. महालक्ष्मी के एक पड़ोसी ने उनके भाई उक्कुम सिंह को गंध के बारे में बताया था. शुक्रवार को मेरी सबसे बड़ी बेटी लक्ष्मी ने मुझे बताया कि पड़ोसी ने उक्कुम सिंह को क्या बताया था, लेकिन चूंकि शाम के 7 बज चुके थे, इसलिए हमने अगले दिन महालक्ष्मी के घर जाने का फैसला किया. शनिवार को, मैं लक्ष्मी और उनके पति इमरान के साथ घर गई और पाया कि दरवाज़ा बाहर से बंद था.

दामाद को फोन कर दी जानकारी, फिर पुलिस को बुलाया

शिकायतकर्ता ने कहा कि वे दूसरे पड़ोसी से एक अतिरिक्त चाबी लेकर अपार्टमेंट में घुसने में कामयाब रहे. मीना राणा ने अपनी शिकायत में कहा कि जब हम अपार्टमेंट में दाखिल हुए, तो हमने पाया कि यह पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका था, कपड़े, चप्पल, बैग और एक सूटकेस लिविंग रूम में फेंका हुआ था. रेफ्रिजरेटर के पास कुछ कीड़े थे और ऐसा लग रहा था कि उस पर खून के धब्बे भी थे. रेफ्रिजरेटर खोलने पर, मैं सदमे में बाहर भागी और अपने दामाद इमरान को बताया. उसने तुरंत पुलिस को फोन किया.